जर्जर विद्यालय भवन में लगी सामग्री की नीलामी हुई

0
191

डढ़वल(गाजीपुर) जनपद के सादात ब्लॉक अंतर्गत डढ़वल में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन में लगी सामग्री की नीलामी हुई। आपको बताते चलें, कि विद्यालय भवन काफी समय से जर्जर स्थिति में था, जिसकी नीलामी दिनांक 17 फरवरी 2023 को की गई। नीलामी में बोली लगाने वालों में अर्पित सिंह, दिनेश यादव, आकाश भारद्वाज, सुशील कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, महेंद्र कुमार आदि लोगों ने भाग लिया। जिसमें 11100 रू, से सुरु हुई और सबसे ऊपर महेंद्र कुमार ने 12000 रूपए की बोली लगाई। नीलामी कर्ता में खंड शिक्षा अधिकारी सादात राजेश यादव, प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे, (बीआरसी) अध्यापक उमाशंकर यादव, सुदामा यादव, अशोक कुमार यादव, लीलावती यादव, नित्यानंद प्रकाश समिति के अध्यक्ष राजनाथ और मंडल अध्यक्ष भाजपा कुन्दन सिहं आदि लोगों की देखरेख में पूर्ण कराईं गयी। इस अवसर पर नीलामी कर्ता, के साथ – साथ ग्राम प्रधान व गांव के लोग भी मौजूद थे।

भैया लाल यादव
पत्रकार, सादात

In