गाजीपुर। जनपद में जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हई। बैठक में पिछली बैठक में सुखदेवपुर चौराहा से गाजीपुर घाट (सिटी लिंक रोड) मार्ग पर 3.00 मीटर चौड़ा सी0सी0 रोड, दोनों तरफ 1.50-1.50 मीटर चौड़ा इण्टर लाकिंग पटरी का कार्य किया जा चुका है। पटरी का कार्य संतोषजनक न होने के सम्बन्ध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया था, कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करें, जिसके निर्देश के अनुपालन में अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड-1, लो0नि0वि0, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया, कि मार्ग के अपूर्ण कार्य को लोक निर्माण विभाग की विशिष्टियों एवं मानक अनुसार पूर्ण करा दिया गया है। वीर अब्दुल शहीद सेतु पर खराब लाइटों को ठीक कराने के सम्बन्ध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था, कि अद्यतन जानकारी हेतु बैठक में परियोजना निदेशक, एन0एच0ए0 आई0, वाराणसी बतायेगें, जिसके अनुपालन में परियोजना निदेशक, एन0एच0ए0आई0, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया, कि टेण्डर की प्रक्रिया हो चुकी है। एक माह के अन्दर लाइट का कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। कमलेश प्रकाश सिंह द्वारा अवगत कराया गया था, कि मेदनीपुर में परिवहन मंत्रालय का ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है, जिसमें एक पोल को थोड़ा से हटाकर लगाना था, जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ, जमानिया द्वारा कार्य पूर्ण करा दिया गया है। ए0के0 दुबे, लघु उद्योग भारती संरक्षक, गाजीपुर के निजी भूखण्ड मुगलानीचक में जल-जमाव के सम्बन्ध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, गाजीपुर को निर्देश दिया गया था, कि पहले भूखण्ड में पानी को रोका जाय, इसके बाद नाली बनाने की कार्यवाही करें। जिसके क्रम में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, गाजीपुर निस्तारण हेतु 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत बुजुर्गा रोड पर रेलवे क्रासिंग से माधव सरस्वती विद्या मंदिर तक बाएं तरफ ढ़क्कनयुक्त आर0सी0सी0 नाला निर्माण हेतु रू0 15.39 लाख का स्टीमेट तैयार किया गया है, जिसे जिलाधिकारी से अनुमोदन के लिए पत्रावली तैयार किया जा रही है। अनुमोदनोपरान्त निविदा की कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। नगर पालिका परिषद्, गाजीपुर मे टेलीफोन के निष्प्रयोज्य खम्भों को हटाये जाने के सम्बन्ध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा आगामी बैठक में डी0जी0एम0, भारतीय संचार निगम लि0, गाजीपुर को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया था। बैठक में डी0जी0एम0, बी0एस0एन0एल0 के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया, कि एक सप्ताह के अन्दर निष्प्रयोज्य खम्भों को स्क्रैप की कार्यवाही किया जायेगा।गाजीपुर – आजमगढ़ मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-67) दुल्लहपुर के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण दुल्लहपुर सम्बन्ध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, गाजीपुर को निर्देश दिया गया था, कि टीम को भेजकर अतिक्रमण चिन्हित करें एवं नाला तैयार करके अगली बैठक में सूचित करें। जिसके क्रम में अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, गाजीपुर द्वारा उपजिलाधिकारी, जखनिया, गाजीपुर को अतिक्रमण को चिन्हित करने हेतु अपने राजस्व टीम को भेजने का अनुरोध किया गया है। मुहल्ला स्टीमरघाट में शीतला माता मंदिर के पतली गली में नाली बहुत खराब स्थिति में होने के सम्बन्ध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया था, कि इस प्रकरण को देख कर शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।, जिसके अनुपालन में अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बृजमोहन प्रसाद, श्री अन्नपूर्णा फूड प्रोडक्टस्, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया था, कि आदर्श गॉव, लगंरपुर में मेरा गोदाम है, जिससे चार चक्का माल वाहक गाड़ी शहर के बाहर महाराजगंज रेलवे क्रासिंग के पास से वाराणसी के लिए निकलती है। शहर के बाहर होने के बावजूद भी गाड़ी को रोका जाता है, एवं चालान भी काटा जाता है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यातायात को निर्देश दिया गया कि पास जारी किया जाय। इस अवसर पर एस पी सिटी, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण मौर्या, संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण, उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु उपस्थित रहे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर