गाजीपुर/गाजीपुर जिला में जिला उद्योग/व्यापार बन्धु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक दिनांक 01.11.2022 को अपरान्ह 4.00 बजे जिला पंचायत सभागार, गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें निम्नलिखित कार्यावली पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया। विगत बैठक में मण्डी समिति (बाजार) दुल्लहपुर की जमीन को अन्यत्र स्थानान्तरित कर उसी स्थान पर पशु आश्रय स्थल बना दिये जाने के सम्बन्ध कई बैठकों से प्रगति शून्य होने पर निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चकबन्दी अधिकारी, नन्दगंज को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित पत्रावली को तीन दिन के अन्दर प्राप्त कर पत्रावली को न्यायालय में प्रस्ततु किया जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। व्यापारियों की निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा की गयी जिसमें गाजीपुर नगर क्षेत्र में जर्जर तार की वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम द्वारा बताया गया कि बिजनेस प्लान योजनान्तर्गत टेण्डर हो गया है, जिसमें नगर क्षेत्र के सभी जर्जर तार बदलने हेतु शामिल किया गया तथा नगर क्षेत्र में छूटे हुए जर्जर तारों को शामिल कर लिया गया है, इसका जीर्णाेधार शीघ्र ही हो जायेगा। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि दूरभाष पर शिकायत दर्ज कराने पर कोई रिसपांस नही मिलता है। अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि 1912 शिकायत दर्ज किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनुदेश दिया गया कि अगली बैठक में 1912 पर किये गये शिकायत का विवरण लिखकर लाया जाय कितने समय में कार्यवाही की गयी। लाकडाउन के कारण व्यापारियों को राहत देने के लिए बिजली विभाग में बकाये को 12 किस्तों में जमा करने की सुविधा प्रदान की जाय। उद्यमियों / व्यापारियों द्वारा बताया गया इस प्रकरण की समस्या निस्तारित हो गया है। बैंक में बैंक मैनेजर की लापरवाही से एजुकेशन लोन पर ब्याज सब्सिडी खाते में क्रेडिट नहीं हो रही है। व्यापारियों द्वारा इस प्रकरण पर चर्चा किया गया, जिसपर अध्यक्ष / मुख्य विकास अधिकारी द्वारा व्यापारियों से जानकारी चाही गयी कि किस बैंक शाखा में यह समस्या है, जिसपर व्यापारियों द्वारा बैंक का नाम न बता पाने पर उनको अगली बैठक में सूची सहित उपलब्ध कराने का अनुदेश दिया गया। नगर पालिका में वरासत दर्ज करके बकाया टैक्स को 12 किस्तों में भुगतान किया जाय। अधीशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। एक साथ वसूली करने का प्राविधान है। जब तक बकाया धनराशि जमा नहीं होगा, तब तक वरासत नहीं हो सकता है। अध्यक्ष / मुख्य विकास अधिकारी द्वारा व्यापारियों को अनुदेश दिया गया कि यह प्रकरण नगर पालिका परिषद का है, इसका प्रस्ताव नगर पालिका परिषद द्वारा निस्तारित कराया जाय। उद्यमियों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत कीे गयी जिसमे प्रमुख रूप से एम०ए०एच० स्कूल से होमियों पैथिक मेडिकल कालेज रौजा तक की सड़क, छज्जा इनार से नखास तक की सड़क, सिंचाई विभाग चौराहे से विकास भवन चौराहे तक, एन०सी०सी० आफिस (शाह फैज स्कूल) से ददरी घाट तक, विशेश्वरगंज बाईपास पुल के नीचे जो लेन बना हुआ है, दोनों तरफ (पूरब-पश्चिम) मार्ग, एन०एच० की सड़क विशेश्वरगंज से महाराजगंज रेलवे कासिंग तक, घाट स्टेशन चौराहा से सुखदेवपुर चौराहे तक सड़क की मरम्मत, टाउन हाल मैदान का सुन्दरीकरण कराकर पार्क के रूप में विकसित कर अवैध कब्जे से मुक्त कराने, की शिकायत की गयी। अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अबिलम्ब इन प्रकरणों पर कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल बनवाया जाय। अध्यक्ष / मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों / व्यापारियों को अनुदेशित किया गया कि दिनांक 04.11.2022 को निरीक्षण जिलाधिकारी महोदया के साथ किया जायेगा। राजकीय सिटी स्कूल लालदरवाजा के खेल के मैदान के रूप में विकसित करने की बात कही गयी डी०आई०ओ०एस० के उपस्थित न होने पर इस पर कोई विशेष चर्चा नहीं हो सकी। नगर पालिका की दवा मार्केट / अन्य दुकानों का सर्वे कराके वर्तमान धारक का नाम चढ़ाकर टैक्स की वसूली की जाय। अध्यक्ष / मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि नाम सही कराकर टैक्स की वसूली किया जाय। औद्योगिक स्थानों के रख-रखाव/रिक्त भूखण्ड/भूखण्ड हस्तानान्तरण एवं अवैध कब्जे के सम्बन्ध में चर्चा बिगत बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा औद्योगिक स्थान नन्दगंज के रख-रखाव के सम्बन्ध में चर्चा किया गया था कि नाली बाउण्ड्री वाल निर्माण हेतु निर्माण विभाग, को कार्यावंटन हुआ था। जिसके अनुसार कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त बाउण्ड्रीवाल का कुछ भाग अवशेष था, जिसके लिए अधिशासी अभियंता, पी०डब्लू०डी०, सी०डी०- 1 द्वारा 1429 लाख का स्टीमेट प्रस्तुत किया गया था, जिसके बजट मॉग हेतु आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ०प्र०, कानपुर को प्रेषित किया गया है। निवेश मित्र अन्तर्गत अनुमतियां, अनापत्तियां, पंजीयन लाइसेन्स आदि निर्गत करने हेतु एकलमेज व्यवस्था लागू है। निवेश मित्र की वेबसाइट www.niveshmitra.up.nic.in पर उद्यमियों द्वारा कॉमन अप्लीकेशन आन लाइन भरा जाता है। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग द्वारा समय-सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त उद्यमियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित रोजगार परक योजनाओं का समीक्षा अध्यक्ष / मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें समस्त योजना के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष स्वीकृत प्रकरणों का वितरण शत- प्रतिशत कराने हेतु आवेदकों एवं बैंक शाखाओं से समन्वय स्थापित कर वितरण हेतु लंम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में समिति के सदस्यों, व्यापार संस्था के पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर