केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन जिला कमेटी उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) की बैठक हुई सम्पन्न

0
182

महाराष्ट्र / केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन,नई दिल्ली की मासिक बैठक उस्मानाबाद जिले के परंडा तालुका के पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया । जिसमे महाराष्ट्र के प्रदेश महासचिव अताउर रहेमान खाजा सौदागर ने गेस्ट हाउस पहुंच कर कार्यक्रम का जायजा लिया , साथ ही जिला अध्यक्ष रवि राजेन्द्र करपे और उस्मानाबाद ज़िला कार्याध्यक्ष शिंदे संगठन के सभी कार्यकर्ता मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम की स्वागत की तैयारी में जुट गए , साथ ही उस्मानाबाद जिले के अन्य गांव के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर हर्षोल्लास पूर्वक केन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन , नई दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम साथ मंडल प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल , ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार , सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम का साफा पहना कर के स्वागत किया । संगठन के सभी सदस्यों के साथ संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की साथ ही भंडारा जिले में संगठन को और बढ़ाने तथा साथ ही केमास न्यूज की बारे में जानकारी देते हुए । बताया कि संगठन लोगो की हर संभव मदद निस्वार्थ भाव से करती हैं साथ ही साथ पीड़ितों शोषितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ता है । साथ ही साथ लोगो को जागरुक करने का कार्य भी करता है । कार्यक्रम में आए लोगो ने विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता कर अपनी समस्याओं पर बात की समस्याओं के बारे में हर संभव मदद के लिए प्रदेष अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को सूचित करते हुए हर संभव मदद के करने के बारे में कहा । कार्यक्रम मे बी . के . सेख , हेमंत भारत रामगुडे , मिलिंद विसुन सकपीरे , योगेश गौरीशंकर ताकपीरे , पदाधिकारी व सदस्यगण  उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट / हीरा मणि गौतम

In