नेवादा मोबाइल बनवाने गए नाबालिक बच्चे का एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं लगा सुराग

0
182

अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत दौलताबाद निवासी एक 14 वर्षीय किशोर नेवादा बाजार से लापता हो गया। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया है।
     प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशन पुत्र पन्नेलाल गत एक अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे घर से मोबाइल फोन बनवाने की बात कहकर साइकिल से नेवादा बाजार के लिए निकला था जो आज तक घर वापस नहीं लौटा। गायब किशोर की माँ श्रीमती चन्द्रकला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि उक्त किशोर मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र स्थित अमगिलिया गांव का निवासी था जो पिछले काफी दिनों से अपने ननिहाल में रह रहा था। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनो ने पता बताने वाले को दस हजार रुपए का इनाम रखा है। बच्चे का न तो अभी तक पता चला और न ही उसकी साइकिल मिली। पुलिस काफी हद तक जोर आजमाइश कर रही है पर बच्चे को खोजने में अभी तक नाकाम रही है।

In