जौनपुर /जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जौनपुर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में और अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं कोतवाली शाहगंज के दिशा निर्देश में दिनक 04/03/2022 को आज जिले के सरपतहा पुलिस को कुछ अपराधियों की सूचना मिलते ही सरपतहा पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा सरपतहां थाना अन्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l जिसमे चेकिंग के दौरान गैरवां राइस मिल के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकल से आ रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा रुकने के इशारा किया गया l किन्तु मोटर साइकिल सवार व्यक्ति रुकने के बजाय फायरिंग करते हुए तेजी से भागने लगे लेकिन भागने वाले व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पीछा करके गैरवा मानपुर के पास घेर लिया गया l बदमाशों द्वारा पुलिस पर एके-47 पिस्टल से फायर किया गया जिसमें 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी तथा एक बदमाश मौके पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहाl जिसकी खोजबीन की जा रही हैl तो वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाlघायल हुए बदमाश का नाम सतीश सिंह है जो थाना सराय ख्वाजा के मानिया गांव का निवासी बताया गया हैl जिसके पास से एके -47, एम एम पिस्टल ,और भारी मात्रा में कारतूस व मोटरसाइकिल बरामत हुई है , अभियुक्त सतीश सिंह पर उसी के थाने से हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट संख्या –89A) और D–63 का सदस्य जैसे मुकदमे पंजीकृत हैं lइसी प्रकार से अन्य जिलों जैसे, थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से गैंगस्टर एक्ट गाजीपुर पेशी के दौरान 2010 में फरार हो गया था जिसमें उस पर ₹5000 का इनाम की घोषणा भी की गई थी लेकिन पकड़ा नहीं जा सका , 2019 में इसके द्वारा कांट्रैक्ट लालजी यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर स्कॉर्पियो में सनसनीखेज हत्या की गई थीl पुलिस महानिरीक्षक पर्यवेक्षक वाराणसी द्वारा 50000 इनाम की घोषणा किया गयाl तथा वर्ष 2020 में आजमगढ़ के बरदह थाने में व्यापारियों की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती वांछित है l इसी प्रकरण में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा 25000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया थाl
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त सतीश सिंह पुत्र रामनयन सिंह निवासी मनिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
(हिस्ट्रीशीट संख्या-89 A, D-63 गैंग का सदस्य)
1.मु0अ0सं0-42/20 धारा-3(1) गैगेंस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-87/03 धारा-302/भादवि व 7 सीएलए एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
3. मु0अ0सं0-129ए/92 धारा- 3(1) गैगेंस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
4. मु0अ0सं0-221/03 धारा-147/336/325/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
5. मु0अ0सं0-7/10 धारा-222/223/224 भादवि थाना चौबेपुर वाराणसी।
6. मु0अ0सं0-205/19 धारा-302/120बी भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
7. मु0अ0सं0-406/19 धारा-174 भादवव सरायख्वाजा जौनपुर।
8. मु0अ0सं0-42/20 धारा-3(1) गैगेंस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
9. मु0अ0सं0-53/21 धारा-302,34,120बी भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
10. मु0अ0सं0-30/20 धारा-395,397 भादवि थाना बरदह आजमगढ।
अभियुक्त सतीश सिंह के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1.श्री संजय सिंह, थानाध्यक्ष सरपतहां जनपद जौनपुर मय टीम।
2.श्री आदेश त्यागी, प्रभारी स्वाट टीम जनपद जौनपुर मय टीम।
3.श्री रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस जनपद जौनपुर।
4.श्री सुधीर कुमार आर्या, प्र0नि0 थाना शाहगंज जौनपुर मय टीम।
ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर