जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दादी पोते को गोली मार दी कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज मोहल्ले में आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर सहमगया लोग अपनी अपनी दुकान छोड़कर भागने लगे l
प्राप्त जानकारी के मुताविक आज सुबह 10 बजकर पचपन मिनट पर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गंज मोहल्ले में अपनी दुकान पर बैठे शनि नामक युवक को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी एक गोली दुकान पर बैठी शनि की दादी को लग गई जिससे वह बेहोस होकर जमीन पर गिर पड़ी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजदिया l
जिस युवक को गोली लगी है वह सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार का रहने वाला वाले राजेंद्र यादव के पुत्र है आज सुबह 11:00 बजे के करीब दुकान बैठे हुए थे साथ में उनकी दादी भी उनके साथ मौजूद रहे तभी बाइक सवार बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे जिसमें शनि और दादी को गोली जा लगी दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया l
इस घटना पर सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि आज करीब सुबह 10:55 पर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज मोहल्ले में दुकान पर बैठेशनि यादव और उनकी दादी कमला यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी दोनों घायलों की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहां के डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया सीसी टीवी फुटेज के आधार पर कुछ साक्ष्य मिले है पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा l