सुलतानपुर। आज दिनाँक 15-06-2023 को पीपी कमैचा के देवाढ़ में मोस्ट शिक्षा जागरूकता, मोस्ट बहुजन जोड़ो, शोषितों की समस्याओं का संज्ञान व समाधान आदि का ब्लाक स्तरीय सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान रामरुप व संरक्षक प्रधान प्रदीप यादव रहे।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रधान रवि निषाद को मोस्ट प्रमुख व राजेश कुमार गौतम को मोस्ट संयोजक पीपी कमैचा नियुक्त किया गया। तथा सम्हर निषाद, सभाजीत निषाद, राजीव निषाद, सुग्रीव निषाद, राम मिलन गौतम, अमित, रोशन, कुंदन निषाद, अरविंद निषाद, हरिकेश निषाद ने मोस्ट रक्षक दल में पंजीकरण कराया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि शिक्षा देश-दुनिया में अपनी चमक बिखेरने के असीमित अवसर प्रदान करती है, यह अमीरी-गरीबी, ऊंच-नीच का भेद मिटाकर मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि करती है। इसलिए सर्वाधिक महत्व पठन-पाठन पर दिए जाने की आवश्यकता है। मोस्ट संरक्षक से.नि. लेखाकार राम जतन बौद्ध ने कहा कि मोस्ट समाज के अंदर बुद्धवादी स्वतंत्र सोच को विकसित करके ही आपस में जोड़ा जा सकता है। इसके लिए हम सब को जाति-धर्म से ऊपर उठकर सोचना पड़ेगा। प्रधान रवि निषाद ने कहा कि राजा की पूजा उसकी प्रजा में होती है किंतु पढ़े-लिखे की पूजा सब जगह होती है।
प्रधान दिनेश निषाद ने कहा कि दुखिया-दुखिया भाई-भाई के आधार पर शोषितों, पीड़ितों को मोस्ट कल्याण के बैनर के नीचे इकट्ठा होना होगा।प्रधान बृजलाल पाल ने कहा कि पिछड़ों को जोड़ने का काम करने के लिए जो भी व्यक्ति व संगठन सामने आये उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
कार्यक्रम में मोस्ट संरक्षक से.नि. एडीओ भारत राम, मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, महादेव निषाद, जगदीश निषाद, ठेकेदार कन्हई निषाद, राम शब्द निषाद, संजय कुमार, शिवलाल निषाद, रोशन निषाद, डा. राजबली निषाद, हरीश निषाद, राम मूरत निषाद, प्रदीप कुमार निषाद, रामसुख, रामचन्द्र, नन्हकऊ निषाद, राम सहाय निषाद, फूलकली, सुदामा निषाद, सावित्री, शुभावती सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर