झण्डातर/गाजीपुर जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत मुहल्ला झण्डातर मल्लाह टोली में दिनांक 10. 02. 2023 को एक महिला की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा 24 घंटे के अंदर गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा किया गया, जिसमें महिला का कातिल कोई और नहीं उसका ही प्रेमी निकला। आपको बताते चले की पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे दिनांक 11. 02. 2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय हमराह व उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम गाजीपुर, उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी सर्विलांस टीम मय टीम द्वारा उक्त घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 69/2023 धारा 302/201 भादवि की घटना मे वाछित अभि0 राहुल यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम कालूपुर, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर को प्राइवेट बस स्टैण्ड खिदिराबाद, जमनिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 आलाकत्ल (चाकू) व जामा तलाशी से 02 मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हम दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी हत्या दिनांक 10 फरवरी 2023 को चाकू मार कर कर दिया, जो मोहल्ला झण्डातर मल्लाह टोली की रहने वाली थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करके अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर