आजमगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
शासन की ओर से 13 अगस्त से शुरू हुए ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी हुई थी।
बैठक के दूसरे ही दिन, कलेक्ट्रेट भवन पर उल्टा तिरंगा फहराया हुआ देखा गया। इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
लोगों के दिलों में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को जगाने के लिए शासन की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यक्रम को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट भवन पर कर्मचारियों ने तिरंगा झंडा उल्टा फहरा दिया। जबकि प्रतिदिन यह तिरंगा कलेक्ट्रेट पर फहराया जाता है और शाम के समय उतारा भी जाता है। अगर किसी कर्मचारी ने इसे उल्टा फहरा भी दिया तो किसी जिम्मेदार ने इसे देखने की जहमत नहीं उठाई। लोगों की नजर जब इस पर पड़ी तो लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे।
इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
Reporting by dr.S.K Sharma Azamgarh