कादीपुर /सुलतानपुर
कादीपुर तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया पत्रकार वार्ता में बताया कि राजस्व के वादों का निस्तारण करना और आम जनमानस को त्वरित न्याय मिले शासन के मनसा के अनुरूप जनता को अभिलंब सभी सुविधाएं प्राप्त होगी प्रत्येक व्यक्ति को इस तहसील से न्याय मिलेगा जन समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जाएगा न्यायालय में बैठकर के मुकदमों का भी ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कराया जाएगा।
के मास न्यूज कादीपुर
In