तिरंगे रंग व फूल माला से सजाया गया नामांकन स्थल

0
44

गाजीपुर। जनपद में प्रथम दिन संसदीय लोक सभा क्षेत्र 75-गाजीपुर हेतु नामांकन स्थल जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें सत्यदेव यादव निर्दल 01 सेट, सुबेदार कुमार बिन्द प्रगतिशिल मानव समाज पार्टी 01 सेट, दिनेश कुमार कन्नौजिया निर्दल 01 सेट, अजय विश्वकर्मा विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी 01 सेट, सर्वदेव सिंह उर्फ डा0 सर्वदेव सिंह निर्दल 01 सेट, सत्यनारायन  सर्वलोकहित समाज पार्टी 01 सेट, उमेश कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी द्वारा 02 सेट, धनंजय कुमार तिवारी भारतीय लोकवाणी पार्टी 01 सेट, मु0 जिलानी रायनी आवामी पिछड़ा पार्टी 01 सेट, कुबेर राम जनता राज पार्टी 01 सेट, मोहम्मद साद आदिल इस्लाम पार्टी 01 सेट, रामप्रवेश मौलिक अधिकार पार्टी 02 सेट, नन्दलाल राजभर सुहेलदेव पार्टी 01 सेट, ज्ञानचन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी 01 सेट, अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी 04 सेट, नुसरत अंसारी समाजवादी पार्टी 04 सेट, पारसनाथ भारतीय जनता पार्टी 01 सेट, गुलाम मुइनुद्दीन आवामी पिछड़ा पार्टी 01 सेट एवं सुनील निर्दल से 01 सेट नामांकन पत्र लिया गया।निर्दलीय प्रत्यासी सत्यदेव यादव पुत्र भिमल यादव निवासी ग्राम सरायपीर मोहम्मद, पोस्ट-चौकिया, तहसील- सदर, जिला- गाजीपुर द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख दिया गया।आपको बताते चलें कि, गाजीपुर जनपद में सातवें चरण मे एक जून 2024 को मतदान होना है, जिसके लिए आज दिनांक 7.5.2024 को प्रथम दिन नामांकन का कार्य शुरू किया गया और यह 14. 5.2024 तक चलेगा। इस अवसर पर नामांकन स्थल को तिरंगा रंग एवं फुल माला से सजाया गया है, जो की काफी सुंदर एवं मोहक दिखाई दे रहा है। पुलिस प्रशासन गाजीपुर में हो रहे नामांकन के लिए पूरी तरह से सतर्क है और हर तरफ से बैरिकेडिंग के माध्यम से सभी को नामांकन स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया जा रहा है।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + twenty =