महिला कल्याण विभाग के वन स्टाप केंद्र द्वारा बच्चो को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी गई

0
4

गाजीपुर। जनपद में नवरात्रि के पावन पर्व पर तूलिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तूत कर नवरात्र का त्योहार मनाया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग के वन स्टाप केंद्र की प्रशासक प्रियंका प्रजापति की अध्यक्षता में 05 अक्टूबर 2024 को मिशन शक्ति 5.0 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बच्चो को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओ के विषय में बताया गया, साथ ही बालक बालिकाओं हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की छात्रों एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं शिक्षा पर आवश्यक बाते बतायी गयी। जिसमे गुड टच, बैड टच  और बाल अपराध एवं हेल्पलाइन नम्बर के संबंध में भी जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर माननीय सचिव महोदय के निर्देशानुसार नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 के सम्बंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग वन स्टाप सेन्टर की प्रबंधक प्रियंका प्रजापति तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मुख्यालय सदर पीएलभी उजाला श्रीवास्तव एवं विद्यालय प्रबंधक बी.एम.उपाध्याय, निदेशक सौरभ उपाध्याय, प्राचार्या सोनाली मिश्रा के साथ संजय उपाध्याय, संतोष प्रसाद तथा समस्त शिक्षक गण व बच्चे उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + 17 =