अंबेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनदासपुर दामोदर पट्टी निवासी पीड़ित देवी प्रसाद उपाध्याय ने जैतपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित का आरोप है की मेरी दीवार और विपक्षी की दीवार अलग अलग बनी है और दोनो लोग काबिज हैं। दीवार से सटाकर पशुशाला की दीवाल बनी हैं। जिस पर एक तरफ वह रहते हैं एक तरफ हम रहते हैं विपक्षीगढ़ मेरी जमीन में जबरन रास्ते की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर 7 सितंबर 2023 की रात में विपक्षीगढ़ संजय उपाध्याय, रणविजय उपाध्याय, सत्यम उपाध्याय, शाश्वत उर्फ मोनू , मोहनीश ने दीवार गिरा दी जिससे काफी नुकसान हुआ। ईंट उठाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है हालाकि विडियो की पुष्टि के मास न्यूज नही करता । पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है पीड़ित ने आरोप लगाया कि जबरन रास्ते की मांग कर रहे हैं हमारी जमीन में मना करने पर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।