लूट और चोरी का अंजाम देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
21

 

सुलतानपुर/कादीपुर

मोतिगरपुर में लूट और दोस्तपुर आदि स्थानों पर चोरी की वारदातों से जूझ रही पुलिस को शुक्रवार तड़के मिली सफलता। कादीपुर के जंगल से मुठभेड़ में लूट और डकैती की वारदातों में लिप्त कुख्यात किशन उर्फ टाइगर को किया गिरफ्तार। पकड़े गए कुख्यात का दूसरा साथी अंधेरे का उठा ले गया लाभ। पुलिस को किशन के पास से मिला एक तमंचा व बिना नंबर प्लेट की बाइक। सरकारी अस्पताल में जारी है जख्मी बदमाश का इलाज। कादीपुर कोतवाली के मालापुर से गड़ाना डबल रोड नहर का मामला। कोतवाल अशोक कुमार सिंह बोले,मुकदमा दर्ज कर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 7 =