बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिले

0
167

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना अंतर्गत ग्राम खड़ौरा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजकता फैलाने वाले कई बार क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा साहब की मूर्ति को छठी बार क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण, संविधान को मानने वाले व्यक्तियों एवं बाबा साहब के अनुयायियों तथा तमाम सामाजिक संगठनों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आश्चर्यजनक बात यह है, कि आज तक ऐसा करने वाले अपराधी पुलिस के चंगुल से बाहर है। इस प्रकरण की जानकारी जब सैदपुर विधायक अंकित भारती को हुई, तो उन्होनें कहाँ, कि मै इसका पुरजोर विरोध व निंदा करता हूं। संविधान निर्माता की मूर्ति के साथ इस तरह का घृणित कार्य करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सैदपुर विधायक ने इस प्रकरण मे कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्र लिखा, साथ ही इसकी प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया। जिलाधिकारी को भेजे पत्र मे सैदपुर विधायक ने मांग किया, कि बाबा साहब के पार्क में बाबा साहब की एक शानदार मूर्ति स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक समुचित बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाए, व पार्क में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, और बाबा साहब की मूर्ति को बार-बार खंडित करने वाले अराजक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और किसी प्रकार की अराजकता क्षेत्र न फैलने पाये।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 4 =