अंबेडकरनगर
ब्लॉक भियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत आशापार (भूलन की भरौटी) में टूटी नाली राहगीरों के साथ साथ गांव के लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है।इस चिलचिलाती गर्मी में भी रोड पर पानी भरा हुआ है जिससे सड़क भी टूट गई है। नाली कचरे से भर गईं हैं। जिससे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। दूषित पानी भरे होने से गांव में गम्भीर बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही लोग नाली को बन्द कर दिए हैं जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है। और सफ़ाई कर्मी भी नदारत रहते हैं। कई महीनों से गांव के लोगों ने सम्बन्धित लोगों से शिकायत किए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में जब बी.डी. ओ. भियांव से बात करना चाहा तो मोबाइल फोन बन्द मिला ।
In