आजमगढ़!फूलपुर तहसील क्षेत्र के इमामगढ़ गांव में एक प्लाटर द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कराने का मामला प्रकाश में आया है।रविवार को राजस्व टीम ने उक्त जमीन की मापी कर उसे कब्जा मुक्त करा दिया।
माहुल बाजार से पवई जाने वाली सड़क के हंसिए पर इमामगढ़ गांव बसा है।इस गांव के गाटा संख्या 169 की भूमि माहुल कस्बा निवासी गुलशेर अहमद की थी।उसी के बगल में गाटा संख्या 168 ग्राम सभा की बंजर और ऊसर खाते की जमीन है। सन 2019 में गुलशेर ने गाटा संख्या 169की लगभग तीन विश्वा जमीन की प्लाटिंग कर के तीन लोगों को बेच दिया।और क्षेत्र के रज्जाकपुर निवासी खलील अहमद को गाटा संख्या 168 की भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा करा कर ईट की दो फीट ऊंची चहारदीवारी का निर्माण करा दिया।पांच वर्ष बाद जब खलील अहमद को इस बात की जानकारी हुई तो उसने उपजिलाधिकारी फूलपुर से क्रय की गई जमीन को दिलाने के लिए शिकायती पत्र दिया।
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव और क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम ने राजस्व टीम के साथ गाटा संख्या 169 की निशानदेही करने के साथ ही सरकारी जमीन की मापी किया।मापी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया उसके बाद राजस्व टीम ने उक्त अवैध कब्जे को हटवा दिया।इस संबंध में राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि गाटा संख्या 169 के खातेदार द्वारा उक्त खाते की जमीन बेची गई और कब्जा सरकारी जमीन में दिला दिया गया।जिसे माफी कर खाली करा दिया गया है।