ग्रामीणों द्वारा अज्ञात महिला की इज्जत बचाने के बाद पकड़े गए युवक को पुलिस ने छोड़ा और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया

0
414

अंबेडकर नगर/जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अशरफपुर भूआ नवानगर में बीते 10 दिसंबर की शाम करीब 8:00 बजे दो युवक द्वारा एक महिला को अमरूद के बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया महिला के चिल्लाने पर वहां के ग्रामीणों ने उस महिला की इज्जत बचाई तत्पश्चात गांव के एक युवक ने डायल 100 को 08:33 बजे शाम को सूचना दिया। और डायल 112 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से उस युवक को पकड़ लिया और थाने ले गए। नाम ना बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने ऐसी हरकत करने वाले युवक का नाम भोला सोनकर पुत्र राम आसरे सोनकर व रामदेव पुत्र अज्ञात बताया ग्रामीणों का कहना है कि महिला को शराब पिलाया गया था वह शराब के नशे में ऊल जलूल बातें कर रही थी। महिला लाल रंग की अंब्रेला फ्रॉक पहने हुए थी और बैग लिया हुआ था जिसको दो युवको ने बागीचे में ले गए थे। जिसमे भोला सोनकर पुत्र राम आसरे सोनकर जिसका नवानगर में जमीन है और अमरूद का बगीचा भी है उसी बगीचे में अपने एक और साथी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने व हल्ला गुहार पर कई दर्जन ग्रामीणों ने महिला के पास पहुंचे। इतने में दोनो युवक भाग गए। और इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए युवक को पकड़ लिया। महिला पुलिस की मदद से युवक व पीड़ित महिला को थाने ले गए। जिसको पुलिस ने मामले को दबाते हुए छोड़ दिया। कोतवाल जलालपुर संत कुमार सिंह का कहना है कि इस प्रकरण में महिला की जांच कराई गई है शराब पीने की कोई बात सामने नहीं आई है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जो भियाँव दरगाह से भटक गई थी। और उसको फिर भियांव दरगाह छोड़ दिया गया है। और उस महिला का नाम व पता थाना प्रभारी ने नहीं बताया। इस प्रकरण में आखिर क्या है सच्चाई क्या पुलिस भोला को बचाना चाहती है? पुलिस क्यों इस प्रकरण को छिपा रही है? क्या दर्जनों ग्रामीण झूठ बोल रहे है। या पुलिस झूठ बोल रही है ये अपने आप मे एक सवाल है?

In