अंबेडकर नगर
शनिवार को काटका थाने में थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत का निस्तारण पुलिस तथा राजस्वकर्मियों संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर कराया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों कर्मियों को दिए गए। शनिवार को कटका थाना परिसर में थाना प्रभारी यादवेंद्र सोनकर की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी यादवेंद्र सोनकर फरियादियों से रूबरू होते हुए, उनकी शिकायतों को सुना इस अवसर पर शिकायतकर्ता में कुल पांच शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए। वहीं जैतपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार व कानून गो ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए कुल छः शिकायती पत्रों में एक का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा पांच प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।