थाना अखंड नगर की पुलिस टीम को मिली सफलता ,दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

0
71

 

सुल्तानपुर/थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर की पुलिस टीम के द्वारा दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर एक सराहनीय कार्य किया गया। अवगत हो कि ग्राम गोपालपुर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर में पिछले 21 फरवरी को मारपीट में दो लोगों सूर्य प्रताप पुत्र विनोद कुमार 20 वर्ष तथा इंद्रसेन पुत्र कौशलेंद्र उम्र 22 वर्ष की जान चली गई थी। तथा विशाल पुत्र शिव मूरत , कृष्णावती पत्नी विनोद को गंभीर चोटें आई थी ।जिसमें वादिनी कुमारी रेनू पुत्री विनोद ने दिनांक 22 /2 /2024 को एक तहरीर वावत विपक्षी द्वारा खुद के दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ा करने पर मना करने की बात को लेकर विपक्षी गण द्वारा गाली गलौज देते हुए घर में घुसकर मारपीट करने की धमकी देना और घर के समान को तोड़फोड़ करने तथा मारपीट के दौरान मौके पर मृतक सूर्य प्रताप की व इलाज के दौरान इंद्रसेन की मृत्यु हो जाने के संबंध में वाद दाखिल किया गया था ।दाखिल तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 38/24 धारा 147 /148 /323/ 504 /506 /452 /427/ 302 भारतीय दंड विधान व 3(2)V SC/ST Act के विरुद्ध 1. जगदीश पुत्र दयाराम 2. अतुल यादव पुत्र निन्हू 3. राम जगत पुत्र दयाराम 4. दान बहादुर पुत्र धर्मराज 5. अजय कुमार पुत्र दान बहादुर 6.सुंदरलाल पुत्र हर खाली 7. दयाराम पुत्र सभई 8. धर्मराज पुत्र कल्पू 9.जगी उर्फ जग्गी निषाद पुत्र बांकेलाल निवासीगण गोपालपुर, 10.रोशनी पुत्री दयाराम निवासी गोपालपुर, 11.अशोक कुमार दयाराम के दामाद, 12.उषा पत्नी अशोक कुमार निवासी लोरपुर व कुछ अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था नामित मुख्य अभियुक्त गण में अभियुक्त गण दयाराम पुत्र सभई, सुंदर लाल पुत्र हर खाली ,अजय कुमार पुत्र दान बहादुर, दान बहादुर पुत्र धर्मराज निवासीगण ग्राम गोपालपुर थान अखंड नगर जगदीश पुत्र दयाराम, अतुल यादव पुत्र रामबली यादव उर्फ निन्हू यादव निवासीगण गोपालपुर थाना खान नगर जनपद सुलतानपुर ,अशोक पुत्र मोहनलाल निवासी लोरपुर को अखंड नगर पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। त। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है जिसमें इस घटना से संबंधित अभियुक्त धर्मराज पुत्र कल्पू निवासी गोपालपुर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर को आज दिनांक 30 मार्च 2024 को अखंड नगर पुलिस टीम के द्वारा 9:20 पर मुखविर की सूचना पर उत्कर्ष मेमोरियल विद्यालय के सामने अखंड नगर दोस्तपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधि कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –धर्मराज पुत्र कल्पू निवासी गोपालपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –उप निरीक्षक दीपेन्द्र विक्रम सिंह, का0 अभिमन्यु कुशवाहा, का0 फ़िरदौस आलम

केमास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × four =