फूलपुर/आजमगढ़ पवई ब्लॉक ग्राम सभा गुम कोठी के ग्राम मकसूद जहां में एक पंचायत भवन का निर्माण 10 साल पहले करवाया गया था गांव से कुछ दूरी पर पंचायत भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है जिसमें खिड़की दरवाजा तक नहीं हैं लोग शौचालय इसी के अंदर जाते हैं तथा जगह-जगह दिवार टूटी है कई बार जन सुनवाई शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जो कि लाखों की कीमत से बनवाया गया जिसका अभी तक ग्राम को कोई लाभ नहीं मिला इस पर कोई कर्मचारी नियुवती नहीं है जो कि पंचायत भवन को देख रेख कर सके कई बार वर्तमान प्रधान से बात हुई लेकिन प्रधान का कहना है सरकार की तरफ से मुझे कोई पैसा नहीं मिला है कि मैं पंचायत भवन का रिपेयर करवाऊं इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से बात किया गया तो वह भी अपनी चुप्पी साधते हुए वहां से चले गए वहां पर उपस्थित रहे ग्रामीण अशोक कुमार गौतम संजय कुमार गौतम कुमार आलोक मौजूद रहे
प्रधान कि लापरवाही अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है ग्राम पंचायत भवन
In