मीडिया सेल व थाना सादात पुलिस टीम की तत्परता ने बचाई सोशल मीडिया पर सुसाइडल अटेम्प्ट करने वाली पीड़िता की जान

0
16

गाजीपुर। मीडिया सेल व थाना सादात पुलिस टीम की तत्परता ने बचाई सोशल मीडिया पर सुसाइडल अटेम्प्ट करने वाली पीड़िता की जान। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया सेल डीजीपी ऑफिस से थाना सादात क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुन्दर्शीपुर में एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलिया खाकर आत्महत्या करने से संबंधित पोस्ट की सुसाइडल अटेम्प्ट की सूचना प्राप्त हुई, मीडिया सेल गाजीपुर द्वारा प्रकरण में अविलंब थाना सादात को अवगत कराया गया। जिस पर सादात पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 किमी की दूरी को 18 मिनट में तय कर मौके पर पीड़िता के घर पहुंच कर देखा, कि पीड़िता चारपाई पर अचेता अवस्था मे पडी थी। जिसको तत्काल महिला सिपाही की मदद से उठाकर सी.एच.सी. सादात मे भर्ती किया गया। पीडिता बाद इलाज स्वस्थ है। पीडिता द्वारा बातचीत करने पर अपने प्रेमी से नाराज होकर व खुद के जिन्दगी से नाराज होकर आत्महत्या करने के नियत से कुछ दवा की गोलिया भारी मात्रा मे खा ली थी। जिससे तबियत काफी खराब होने से अचेत हो गयी थी, यदि समय से इलाज हेतु अस्पताल न पहुचाया जाता तो मृत्यु से इनकार नही किया जा सकता था। थाना सादात द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की जा रही है। मीडिया सेल गाजीपुर व थाना सादात पुलिस की कार्य तत्परता व कर्मठशीलता से पीड़िता की जान बच गयी। जिससे पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =