ब्रेकिंग न्यूज
सुल्तानपुर/सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर चोरी रोकने के लिए तथा जनता को पूर्ण राशन मिलने के लिए समय-समय पर नई-नई तकनीकी निकलती रहती है। किंतु कोटेदार सरकार से 10 कदम आगे निकलकर चोरी करने में माहिर होते हैं। अवगत हो कि सरकार ने एक नई तकनीक निकाली है।की जब भी कोई पात्र गृहस्थी का व्यक्ति राशन लेने दुकान पर जाएगा तो उसको “इ वीइंग ,” मशीन से राशन तौल कर दिया जाएगा।जब तक पूरा राशन नहीं होगा तब तक पात्र गृहस्थी ब्यक्ति का अंगूठा नहीं लगेगा ।जब तलक उचित राशन नहीं मिलेगा उसका अंगूठा आधार कार्ड के अनुसार मिलान नहीं करेगा या राशन के अनुसार पर्ची नहीं निकलेगी। किंतु कोटेदार बड़ी चालाकी से जनता से अंगूठा लगवा कर पर्ची निकाल कर दे दे रहे हैं। और राशन नहीं दे रहे हैं। राशन देने के लिए दूसरे दिन बुलाकर उनको अपने पुराने तरीके से घटतौली करते हुए राशन वितरण करने का काम कर रहे हैं। यह एक नहीं बल्कि लगभग सभी कोटेदार कर रहे हैं। सरकार चोरी पर रोक लगाती है ।किंतु चोर और अधिकारी मिल कर सरकार से 10 कदम आगे निकल जाते हैं। क्योंकि अंगूठा लगाने वाला व्यक्ति वही जाता है। जो अनपढ़ होता है। या अधिकतर महिलाएं होती हैं। ।जिसको कोटेदार आसानी से समझा करके या डरा धमकाकर और अपने व्यस्त होने का बहाना बनाकर बेवकूफ बना देते हैं। और इसका फायदा उठा रहे है। सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंड नगर बेलवाई माधोपुर की कुछ लोगों से बात करने पर पता चला कि कोटेदार राजेश गिरी एक दिन पहले सबको पर्ची निकाल कर दे दिए। लोग तो यह देख रहे थे कि कई थैलियों में अनाज रखे थे उन थैलियों को कांटे पर रखकर पर्चियां निकाली जा रही थी किंतु राशन नहीं दिया जा रहा था। राशन के लिए दूसरे दिन बुलाया गया। पर्ची निकालने के बाद राशन मिलेगा कि नहीं मिलेगा इस बात की कोई गारंटी भी नहीं है। क्योंकि पर्ची निकालना इस बात का सबूत है। कि जब तलक राशन नहीं मिला है। तब तलक पर्ची नहीं निकली है ।इस तरह से सरकार की आंखों में धूल झोंकते हुए जनता की हकमारी कोटेदारों के द्वारा की जा रही है । सूत्रों के अनुसार इस तरह की कार्य प्रणाली बेहरा भरी,बनगवां डीह आदि लगभग सभी ग्राम पंचायतों में चल रही है। कुछ दुकान दार” इ वीइंग” मशीन पर थैलियों में अनाज रख कर पर्ची निकालकर पुनः पुराने तरीके से घटतौली करते हुए राशन वितरण कर रहे हैं।प्रशासन इस पर कितना ध्यान देगा? क्या यह चोरियां सरकार रोक पाएगी? या सरकार को बदनाम करने की इस तरह की साजिश चलती रहेगी। क्या ऐसे चोरों पर सरकार कार्यवाही करेगी ?सरकार की ईडी सीबीआई हर जगह काम करती है। क्या इस जगह भी ई डी सी बीआई, अपने तरीके से काम करके कोटेदारों से पूर्ण रूप से राशन लोगों को वितरण कराने का काम कर सकती है?
के मास न्यूज सुल्तानपुर