ग्राम सभा की जमीन को बंदरबाट कर प्रधान संग क्षेत्रीय लेखपाल ने किया धन ऊगाही ग्रामीणों ने लगाया आरोप

0
102

मऊ/सदर

तहसील क्षेत्र सदर के शाहपुर  ग्रामीणों का आरोप है कि आराजी न 733/1 व अन्य नंबरों में जोकि बंजर की आराजी है। उक्त बंजर की आराजी स्थानीय लेखपाल द्वारा अवैध रूप से धन उगाही करके पट्टे के नियमों का पालन किए बगैर अवैध रूप से आवासीय पट्टा किया जा रहा है और एक ही परिवार में पांच पांच लोगों को किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सरकारी ज़मीन का बंदर बांट किया जा रहा है। खाद्यान भवन के लिए निर्माण के नाम पर सदस्यों का हस्ताक्षर करा कर बिना बताए नीचे प्रस्ताव कर भूमि पट्टा कर दिया गया। गांव के क़रीब सैकड़ों पुरुष महिलाओ ने तत्काल पट्टा निरस्त करने की मांग किया है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + 14 =