तरवा ,आजमगढ़ ।तरवा विकासखंड के तरवा में स्थित चौरी बेलहा इंटर कॉलेज के सेवानिवृत अध्यापक राजेश्वर मिश्र को पत्रकारों ने अंग वस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अनुशासन के मामले में अपने समय के सबसे तेज और कठोर अध्यापक रहे उनके समय से ही चौरी बेलहा इंटर कॉलेज में ड्रेस लागू हुआ। पत्रकार सम्मान समारोह के अंतर्गत सेवानिवृत्त अध्यापक को सम्मानित किया गया। विनम्र ,मिलनसार एवं अनुशासन को लेकर कठोर रहने वाले राजेश्वर मिश्र को सम्मानित किया गया इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। मौके पर पत्रकार डॉ राम सुंदर ,विशाल सिंह, दीपक सिंह, सूरज सिंह, गणेश गुप्ता, अजयअनंत चौधरी,अरुण यादव, जयनरायण शर्मा ,जयप्रकाश श्रीवास्तव। सहित सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
In