करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क व डिवाइडर घटिया निर्माण के चलते कुछ ही महीने मे अपने आप हुआ ध्वस्त

0
28

गाजीपुर। जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ के अति प्राचीन बंगले पर जिला पंचायत द्वारा निर्मित करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क व डिवाइडर घटिया निर्माण के चलते सोमवार की सुबह अपने आप ध्वस्त हो गया। आपको बताते चले कि, 750 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित बंगले पर अभी कुछ महीने पूर्व ही जिला पंचायत द्वारा 600 मीटर सड़क और उसके बीच में डिवाइड का निर्माण कराया गया था। उसके लिए विभागीय टेंडर के माध्यम से एक करोड़ रुपए की लागत से निर्माण पूर्ण कराया गया। सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर फूल पौधे लगाने की भी व्यवस्था बनी हुई है। सोमवार की सुबह बंगले के केयरटेकर द्वारा डिवाइडर पर फूल पौधों की जगह उग गए झाड़ियां को साफ किया जा रहा था। तभी अचानक डिवाइडर का काफी बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। यह संयोग रहा कि सफाई कर रहा कर्मचारी बच गया। यही नहीं बल्कि सिद्धपीठ मठ से लेकर बंगले तक जाने वाली यह सड़क जगह-जगह टूट कर बैठ गई है। इससे आने-जाने वाले दर्शनार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। घटिया निर्माण और धन की लूटपाट की वजह से ऐसा हुआ हैं। इसके लिए सिद्धपीठ से जुड़े लवटू प्रसाद प्रजापति, श्रीराम जायसवाल, अरुण सिंह, प्रमोद वर्मा इत्यादि ने जिलाधिकारी द्वारा उक्त निर्माण की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है  जिससे इस तरह के सरकारी धन के लूटपाट पर रोक लगाई जा सके।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × four =