गुणवत्ता विहीन बन रही है सड़क, प्रधानमंत्री सड़क के नाम पर तारकोल रूपी चटनी चटा रहे हैं जिम्मेदार

0
337

चैनपुर अंबेडकरनगर- प्रधानमंत्री जी! आप के नाम से बन रही सड़क गुणवत्ता विहीन बनाकर आपके नाम पर तारकोल रूपी चटनी को चटा दिया जा रहा है। लहसुन रूपी गिट्टी को सिर्फ चंद टुकड़ों में मशीन में डालकर दबा दिया जा रहा है। और ऐसा हों क्यों न गर्मी का जो सीजन है। लोग गर्मी के मौसम में कम मैटीरियल यूज करना पसंद करते हैं। ठीक उसी तर्ज पर ब्लॉक भियांव क्षेत्र के चैनपुर अमदही लिंक मार्ग जो प्रधानमंत्री सड़क योजना के नाम पर बन रही है ठीक उसी तरह मौसम को देखते हुए कम लागत देकर सड़क बनाने का काम चल रहा है। ठीक इसी प्रकार बंदीपुर विशुनपुरा मार्ग रिपेयर का भी हाल है। राहगीरो की सायकिल भी स्लिप कर जा रही है। सड़क की गिट्टी को आसानी से पैर से भी इकठ्ठा कर सकते हैं। आखिर जिम्मेदार लोगों की नज़र क्यों नही पड़ रही है। क्या सभी जिम्मेदार लोग माननीय मुख्यमंत्री जी के होने वाले शपथ ग्रहण में व्यस्त हैं या कुछ और ही है ? ये अपने आप में सवाल है।

In