ग्राम प्रधान द्वारा पटाए गए रास्ते को विपक्ष ने ट्रैक्टर से जोतवाया

0
490

अम्बेडकर नगर/ ग्राम प्रधान ने रास्ते को पटवाया विपक्ष ने उसे ट्रैक्टर से जोतवाया। पीड़ित संजय प्रजापति, रवि कुमार, पंकज प्रजापति ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
ब्लॉक भियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनदासपुर मद्धूपुर के निवासी संजय प्रजापति ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 ग्राम प्रधान निधि मिश्रा द्वारा मिट्टी पटाई का कार्य पूर्ण किया गया था। जो मेरे घर के पास से गया था। गांव के ही सुनील उपाध्याय पुत्र दल सिंगार ने 27 मई 2020 को सुबह 8 बजे ट्रैक्टर से उसको जोतवाकर नष्ट कर दिया। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी जलालपुर को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में पीड़ित के विपक्ष सुनील उपाध्याय से फोन पर बात हुई तो उन्होनें बताया कि लेखपाल द्वारा पैमाइश कराकर जहां रास्ता हो वहां पटवाये। किसी के खेत में रास्ता पटवाना अन्याय है। ग्राम प्रधान से फोन से वार्ता करना चाहे हो उनका मोबाइल बंद मिला।

In