जखनियां के विकास का इंतजार कर रही वहा की सड़के

0
8

गाजीपुर। जनपद के जखनियां तहसील को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़को की स्थिति ऐसी है, कि कहा जा सकता है, सड़क में गढ्ढे नहीं, बल्कि गढ्ढो में ही सड़कें हैं। जखनियां की सड़कें इस समय इसका जिता जागता उदाहरण है। तहसील मुख्यालय से चारों तरफ की सड़कें इस समय गड्ढों में परिवर्तित हो चुकी हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है, कि नवरात्रि से पहले पूजा पंडालों के पास की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत करा लिया जाए। ऐसे में अब देखना यह है, कि जखनियां में प्रदेश के मुखिया के इस आदेश का किस हद तक पालन होता है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मनिहारी से जखनियां तक 14 किलोमीटर, शादियाबाद से जखनियां तक 8 किलोमीटर, दुल्लहपुर से जखनियां तक 11 किलोमीटर, मंजुई से जखनियां तक 12 किलोमीटर व सिखड़ी से जखनियां तक लगभग 8 किलोमीटर की ये सड़कें पूरी तरह गड्ढायुक्त हो चुकी हैं। जिसकी मरम्मत के लिए क्षेत्रीय लोग सहित संघर्ष समिति ने कई बार जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री तक समस्या पहुंचाई है। यहां तक कि सड़क के लिए तहसील में धरना प्रदर्शन भी किया गया, फिर भी सड़कों की स्थिति जस की तस पड़ी हुई है। और सबसे बड़ी बात यह है, कि जखनियां विधानसभा भी है, जहा लगभग 10 वर्ष से केंद्र व राज्य सरकार के सर्पोटींग विधायक है, फिर भी जखनियां के विकास की स्थिति ऐसी है, ऐसा जखनियां के लोगो का कहना है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 − 2 =