विवादित कटे हुए इमली के पेड़ की लकड़ी को एस डी एम ने सुरक्षित दूसरे स्थान पर रखवाया

0
76

जलालपुर/अंबेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेगीकोल में जबरिया काटे गए इमली का पेड़ का विवाद उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार तेरह जुलाई को गांव पहुंचे उप जिलाधिकारी ने विशालकाय इमली के पेड़ की लकड़ियों को सुरक्षित रखवाया। जानकारी के मुताबिक़ गांव के निवासी जितेन्द्र सिंह ने पुलिस से शिकायत किए थे और वीरेन्द्र सिंह पर इमली का पेड़ जबरन काटे जाने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी तरफ उक्त पेड़ पर विपक्षी वीरेन्द्र सिंह ने भी अपना दावा जताया था। मामला उच्च न्यायालय पहुंचा तो वहां से लकड़ी को सुरक्षित रखवाने का आदेश हुआ। उसी के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बेगीकोल गांव पहुंचकर कटी लकड़ी को एक सुरक्षित स्थान पर रखवा दिए। उप ज़िलाअधिकारी ने बताया कि कोर्ट के अनुपालन में लकड़ी को विवादित स्थल से दूसरी जगह सुरक्षित रखवाई जा रही है। इस मौक़े पर थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि, राजस्व निरीक्षक शिवपूजन, लेखपाल ममता विश्वकर्मा, ए डी ओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान विनय कुमार समेत संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + 13 =