किसानों के नाम रहा आकांक्षा हाट का दूसरा दिन, जैविक खेती और नवाचार पर हुआ फोकस

0
5

रामपुर और मछलीशहर आकांक्षात्मक विकास खण्ड घोषित, उत्कृष्ट किसानों और कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

जौनपुर – 

शासन के निर्देशानुसार जनपद जौनपुर में 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित हो रहे आकांक्षा हाट कार्यक्रम की श्रृंखला में सोमवार को द्वितीय दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों 28 द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं और नवाचारों को प्रदर्शित करती हुईं विकासपरक स्टालें लगाई गईं, जिनका अधिकारियों और आम जनता ने अवलोकन किया। बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। कार्यक्रम में बताया गया कि नीति आयोग द्वारा जौनपुर जनपद के रामपुर और मछलीशहर विकास खण्डों को आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में चयनित किया गया है। सोमवार को आयोजित दिवस किसानों को समर्पित रहा, जिसमें वक्ताओं ने जैविक खेती, फूल-सब्जी उत्पादन, और पशुपालन को बढ़ावा देने पर बल दिया।

उप निदेशक कृषि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार—मछलीशहर विकास खण्ड में अब तक 58,117 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा चुका है, 1,475 मृदा परीक्षण किए गए हैं तथा 4 एफपीओ गठित किए गए हैं।  वहीं रामपुर विकास खण्ड में 45,265 किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला है, 1,475 मृदा परीक्षण हुए हैं और 6 एफपीओ सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।

कृषि वैज्ञानिकों ने मौके पर मौजूद किसानों को डीएसआर (Direct Seeded Rice) तकनीक की बारीकियों से अवगत कराया, जिससे धान की खेती में जल की खपत कम होती है। साथ ही, डिप्टी पीडी आत्मा द्वारा प्राकृतिक खेती, खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक, और कृषि विभाग की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के अंत में रामपुर और मछलीशहर ब्लॉकों के उत्कृष्ट किसानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आत्मा, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों, किसानों, महिलाओं एवं ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम उत्साहजनक और प्रभावशाली रहा।

ब्यूरो चीफ – हीरा मणि गौतम

(जौनपुर से विशेष रिपोर्ट)

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + four =