पुत्र ने लाईसेंसी बंदूक से पिता को जान से मारने की दिया धमकी बुजुर्ग पिता ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

0
287

मालीपुर/अंबेडकर नगर

मालीपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सैद पुर भितरी निवासी पीड़ित राम करन मौर्य ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे तीन पुत्र हैं जिसमें बड़ा लड़का कमलेश मौर्य जो दबंग किस्म का है करीब बीस साल से अलग रहता है और दो अन्य लड़के जीविका चलाने के लिए बाहर रहते हैं। पीड़ित खेती बारी से अपनी जीविका व दवा इलाज का खर्च उठाता है। और तबियत ठीक न रहने पर अपने हिस्से की जमीन को बटाई पर देना चाहता है तो कमलेश मौर्य भद्दी गालियां देते हुए लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी दे रहा है। तथा कमलेश का लड़का प्रिंस भी पेड़ में बांधकर गोली मारने की धमकी देता है। जिसके कारण मेरे हिस्से की जमीन कोई भी बटाई पर नहीं ले रहा है मेरा जीविका चलना मुस्किल हो गया है। जबकि तीनों पुत्रों को ज़मीन बांट कर दे दिया है। जिसके सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी गई है मालीपुर पुलिस ने उचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 1 =