The SP suspended a constable for phone recording in which he was demanding Rs 6000 and a cooler in bribe from a woman in Madhuvan area.

0
8

जनपद मऊ के मधुवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत
मऊ एस पी इलामरन ने कार्यवाही
करते हुए मधुवन थाना पर तैनात एक
सिपाही को निलंबित कर दिया है
सिपाही पर एक महिला गाली गलौज
करने एवं रिश्वत में कुलर मांगने का
आरोप है पीड़ित महिला के पति ने
इस मामले में एसपी म ऊ को एक
सिकायती प्रार्थना पत्र देकर सिपाही
के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
कि थी मधुवन थाना क्षेत्र कटघरा के
शंकर निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने
एसपी मऊ एक तहरीर देकर थाना
पर तैनात आरक्षी मनीष कुमार
प्रजापति पर कई गंभीर आरोप
लगाए थे आरोप ये था कि एक
मामले को लेकर सिपाही ने उनकी
पत्नी से 6000रुपये घुस कि मांग
कि थी फोन पर पत्नी को गालियां
दीऔर खुद के लिए एक कुलर की
मांग की महीला ने फोन पर हुई सब
बातों को रिकॉर्ड कर लिया था इस
मामले में एसपी म ऊ से सिकायत
के बाद पूरे मामले की जांच सिओ
मधुवन अभय कुमार सिंह को सौंपी
गयी जांच में सिपाही पर लगायें गये
सभी आरोप सही पाए गए सीओ
द्बारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार
पर एसपी म ऊ ने आरोपी सिपाही
को निलंबित करने का आदेश जारी किया केमास न्यूज तहसील संवाददाता
कैलाश चंद मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − one =