राज्य सरकार की योजना गढ्ढा मुक्त होगी सड़के, सड़के हो गई है गढ्ढा युक्त

0
116

सुल्तानपुर/अखंड नगर

जहां आजादी के 76 वर्ष बाद भी जनता को नेताओं ने धोखा देकर सिर्फ अपनी तिज़ोरी भरने का काम किया है। जनता के तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा है। गड्ढा मुक्त सड़क होने के बजाय गड्ढा युक्त सड़क हो गया है। जिस पर किसी की निगाह नहीं पड़ रहा है। यह मामला राहुलनगर से लेकर मुडिला हमीरपुर रोड मार्ग का है और दोस्तपुर कादीपुर मार्ग के बीच में सराइयां बाजार मे जहां कई बार दुघर्टना भी हो चुकी है। स्थानीय एवम् ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारीयों से सड़क बनाने के लिए कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ‌।‌‌ अगर इस तरह से लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़को बनाया नही जायेगा तो आने जाने वाले व्यक्तियों के साथ बरसात के मौसम में आए दिन दुर्घटनाएं हों रही है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। जिले के सांसद और विधायक कब ध्यान देगें।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In