अंबेडकर नगर :
मामला अंबेडकर नगर जिले के थाना कटका का है। प्रधान ग्राम पंचायत भियांव दिलीप कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोग किसी मामले में थाने में बैठाए गए थे। जिसकी जानकारी मुझे हुई तो हम जानकारी के लिए थाने गए तो थाना प्रभारी ने पूछा आप कौन हैं ग्राम प्रधान ने अपना परिचय दिया और जानकारी मांगने पर कटका थाना प्रभारी ने प्रधान को गाली गलौज देते हुए भाग जाने के लिए कहा और अपशब्द का प्रयोग करते हुए हवालात में डालने के लिए कहा । यह मामला आग की तरह फैल गई जिससे पूरे भियांव ब्लॉक के ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है जब मामला प्रधान संघ अध्यक्ष के पास पहुंचा तो प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए तत्काल थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है और दर्जनों ग्राम प्रधान ने मिलकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग कप्तान साहब से टेलीफोन के माध्यम से किए । पुलिस अधीक्षक ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कल अपने कार्यालय बुलाए हैं प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा अगर इस मामले को कल गंभीरता से नहीं लिया गया तो कटका थाना के सामने पूरे भियांव ब्लाक के ग्राम प्रधान धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे।
थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधान को गाली गलौज देते हुए थाने से भगाया
In