घर से निकली छात्रा पढ़ने नहीं लौटी वापस घर परिजन परेशान

0
88
  1. सुल्तानपुर /14जुलाई 2023 को बंधुआ कला थाना के हसनपुर ग्राम पंचायत के मुहल्ले पूरे खजांची के अस्थाई निवासी मुहम्मद नासिर की पुत्री सबीना रोज की तरह घर से पढ़ने के लिए निकली थी परिजनों का कहना है कि उसके साथ उसका छोटा भाई विद्यालय गया हुआ था। कुछ समय बाद विद्यालय में उसका छोटा भाई घर जाने के लिए जिद करने लगा तो वह किसी बच्चे की साइकिल लेकर अपने छोटे भाई को घर पहुंचा कर पुनः विद्यालय के लिए निकली लेकिन ना तो विद्यालय पहुंची और ना वापिस घर ही आई सबीना की उम्र 12 वर्ष है। वह कन्या जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है। परिजनों का कहना है कि वह थोड़ा मोटे दिमाग की है परिजनों और स्कूल के शिक्षकों ने बहुत खोजबीन की लेकिन सबीना का सुराग नही लग सका।पिता ने बंधुआ कला थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने की तहरीर दिया है प्रशासन खोजबीन में जुटा परिजन की अपील है कि किसी को कहीं दिखाई पड़े तो कृपया थाना बंधुआ कला या परिजनों को सूचित करें।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In