चीफ प्राक्टर डॉ परिहार सिंह को समस्याओं को लेकर छात्रों ने पत्रक सौंपा

0
70

गाजीपुर। जनपद के गोरा बाजार स्थित पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर प्रबंधक के नाम संबोधित पत्रक चीफ प्राक्टर डॉ परिहार सिंह को सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा, कि महाविद्यालय प्रांगण में छात्र और छात्राओं के लिए कैंटिन कि सुविधा उपलब्ध है, परन्तु कैंटिन बंद रहने से छात्र- छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है, यथा शीघ्र एक सप्ताह के अंदर संसाधन से युक्त कैंटिन को छात्र-छात्राओं के लिए नहीं खोला गया तो, हम सभी छात्र-छात्रायें धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होंगी। पत्रक सौंपने में रिमा सिंह, अनुष्का सिंह, कृति राय, चन्द्रकला कुमारी, अर्चना छात्र नेता अभिषेक चौरसिया, शैलेश यादव, प्रिंस प्रजापति, ईश्वर यादव, विकाश यादव, राहुल, अंकित यादव, कृष्णा यादव, सुजल मौर्य, अंकित यादव, सुनील प्रजापति इत्यादि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In