अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा किया

0
21

गाजीपुर। जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमो मे काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डाॅ.ईरज राजा ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा किया। पुरस्कार की घोषणा करते हुए कप्तान ने तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। वहीं पुरस्कार घोषित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु लाभप्रद सूचना देने वाले व्यक्तियों की गोपनीयता बनाये रखते हुए उन्हे भी पुरस्कृत किया जायेगा। वांछित मुकदमें के पुरस्कार घोषित अपराधियों में लखीन्दर पुत्र बोतल, निवासी मैदपुर पाण्डेय मोड़, थाना जमानियाँ, जनपद गाजीपुर, पप्पू पुत्र नखडू, निवास कठवा मोड़, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर, छोटू गौड़ पुत्र सम्पत गौड़, निवासी पिपरीडीह, थाना सरायलखन्सी, जनपद मऊ, मंजूर अहमद पुत्र इकबाल अहमद, निवासी अलीपुर मदरा (चांद के पार), थाना भुडकुड़ा, जनपद गाजीपुर, हासिम पुत्र इकबाल, निवासी रसूलपुर व्यवहरा, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़, नेऊर उर्फ गुड्डु बनवासी पुत्र स्व० गुंगा बनवासी, निवासी बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर, कमलेश यादव उर्फ छांगुर पुत्र उमराव यादव, निवासी बड़ागांव, थाना सादात, जनपद गाजीपुर, जीवन प्रकाश पुत्र रामनरायन, निवासी वार्ड नं0-01 हरिजन बस्ती महावीर अखाड़ा, थाना रसड़ा, जनपद बलिया, अंशु राय पुत्र संजय राय, निवासी डुहिया, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर,
जानकी देवी पत्नी ब्रह्मदेव, निवासी वसारिक पाह, थाना दुबहर, जनपद बलिया, विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी, निवासी सिहोरी, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर, विनय राय उर्फ भोलू राय पुत्र विशुनदेव राय, निवासी सिहोरी, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर, बबलू पटवा पुत्र रामदरश पटवा, निवासी कोट किला कोहना, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर, मिथिलेश कुमार सैनी पुत्र चन्द्रशेखर प्रसाद, निवासी दारा बालिदपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर, प्रदीप कुमार पुत्र स्व० रामअवध राम, निवासी सिंहपुर रकैचा, थाना तरंवा, जनपद आजमगढ़, रितिक राजभर पुत्र राजन, निवासी उकरांव, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, विनोद यादव पुत्र नन्दलाल यादव, निवासी मुसापुर जुलाबगंज गेदावडी, थाना कोड़ा, जनपद कटियार बिहार, गुड्डु यादव पुत्र बहादुर यादव, निवासी चौकिया, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर, मो0 जफर कमाल खाँ पुत्र मो० जमील खाँ, निवासी उसिया बाजार, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर, सौरभ उर्फ विष्णु यादव पुत्र विरेन्द्र यादव, निवासी बयेपुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर, अमित यादव पुत्र नरसिंह यादव, निवासी सोकनी, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर, प्रहलाद गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड, निवासी डहरा कला, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर, करमेश गोंड़ पुत्र सुरेन्द्र गोड़, निवासी डहरा कला, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर, गोलू राजभर पुत्र कुमार राजभर, निवासी, बड़ागांव, थाना सादात, जनपद गाजीपुर तथा कमलेश यादव उर्फ छांगुर पुत्र उमराव यादव, निवासी बड़ागाँव, थाना सादात, जनपद गाजीपुर शामिल हैं।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 + 2 =