गाजीपुर। जनपद में दिनांक 20/07/2023 से 22/07/2023 तक पुलिस लाइन गाजीपुर में हुई पुलिस विभाग की वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में जोन के 275 पुरुष एवम् महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, बलियां, मऊ, मिर्जापुर, चंदौली की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती विजेता जनपद जौनपुर, ग्रीको रोमन कुश्ती की विजेता जनपद आजमगढ़, महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती की विजेता जनपद गाजीपुर, वेटलिफ्टिंग पुरुष की विजेता जनपद गाजीपुर, कबड्डी पुरुष टीम की विजेता जनपद गाजीपुर एवं कबड्डी महिला टीम की विजेता जनपद गाजीपुर। आज हुए पुरुषों एवं महिलाओं की कबड्डी फाइनल प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर की दोनों टीमों ने जनपद वाराणसी पर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के अंत में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर आदि के साथ ही साथ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर