पुलिस अधीक्षक ने किया बेसिक शिक्षा परिषद की मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
63

गोराबाजार/गाजीपुर जिला के गोराबाजार स्थित पी0 जी0 कॉलेज ग्राउंड में आज बेसिक शिक्षा परिषद की पंचम मण्डल वाराणसी की मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक गाजीपुर जयवीर सिंह के कर कमलों द्वारा झण्डारोहण के उपरांत हुआ। आज मण्डल स्तर की वॉलीबाल प्रतियोगिता में चन्दौली विजेता गाजीपुर उपविजेता रही,अन्त्याक्षरी में गाजीपुर विजेता, वाराणसी उपविजेता, समूहगान में चन्दौली विजेता तथा उपविजेता गाजीपुर, 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रिंस चन्दौली प्रथम, शंकर गाजीपुर द्वितीय, अंश जयसवाल जौनपुर तृतीय स्थान 400 बालिका वर्ग खुशी राय वाराणसी प्रथम रूपाली चन्दौली द्वितीय 200 मीटर वालक वर्ग में राजेश चन्दौली प्रथम, स्वयं तिवारी जौनपुर गौरव पटेल वाराणसी तृतीय तथा बालिका वर्ग में कोमल यादव जौनपुर प्रथम सुष्मिता चन्दौली द्वितीय तथा खुशवू गाजीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । 600 मीटर बालक वर्ग दौड में विशाल चन्दौली प्रथम, बादल गुप्ता गाजीपुर द्वितीय शिव जौनपुर तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में रीमा वाराणसी प्रथम कोमल यादव जौनपुर सपना गाजीपुर रहे। 100मीटर बालिका वर्ग में समोइया वानों गाजीपुर प्रथम, पूजा प्रजापति वाराणसी द्वितीय, आरती चन्दौली तृतीय स्थान, कुश्ती में जनपद गाजीपुर का दबदबा रहा।लोकगीत में चन्दौली प्रथम, गाजीपुर द्वितीय, राष्ट्रीय एकांकी में गाजीपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय तथा जौनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In