शादियाबाद थाना में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया

0
91

गाजीपुर/जनपद के थाना शादियाबाद में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जब से अपना पदभार ग्रहण किया, उसके बाद से उन्होंने अपराध एवं अपराधियों को रोकने के साथ ही साथ एक मुहिम के तहत जनपद के सभी थानों एवं पुलिस चौकियों के सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया है, जिसके तहत आज उन्होंने शादियाबाद थाना में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के लोगों से यह अपील की गई कि क्षेत्र में होने वाले किसी भी अवैध गतिविधि व अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी दें, जिससे अपराधों को नियंत्रित करने में आसानी होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, अन्य कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In