तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने थाना दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनी

0
61

गाजीपुर। जनपद के सादात थाना पर तहसीलदार जखनिया अमित शेखर एवं थाना प्रभारी आलोक त्रिपाठी की उपस्थिति में थाना दिवस पर उपस्थित फरियादियों की फरियाद सुनी गई एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। थाना दिवस में 04 फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतों को लिखित रूप में दिया। जिसमें से किसी का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया, इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया। तहसीलदार जखनियां ने पट्टे के विवाद पर लेखपाल, कानूनगो को निर्देशित किया, कि एससी, एसटी को छोड़कर पट्टे की जमीन पर अगर पांच साल तक कब्जा नहीं हो पाया है, तो उस का पट्टा रद्द कर दिया जाए। और आवासीय पट्टे में एससी, एसटी को छोड़कर अगर तीन साल तक पट्टे की जमीन पर घर नहीं बनता है, तो वह पट्टा स्वयं ही रद्द हो जाएगा। उन्होंने लेखपाल, कानूनगो एवं हल्का सिपाही आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर लेखपाल रमेश कुमार, पंकज भारतीय, संध्या सिंह, सुधा यादव, रमाशंकर सिंह, कानूनगो दिनेश सिंह, पुलिस विभाग से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ फरियादीगण उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In