गाजीपुर। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को जनपद स्तर पर प्रातः 05ः30 बजे से 06ः30 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका थीम ‘‘योग स्वयं एवं समाज के लिए‘‘ है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग निर्धारित स्थल पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड गाजीपुर में शामिल होंगे। शासन की ओर से भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समस्त कार्यक्रम को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु समितियां गठित की गयी है तथा समितियों में सम्बन्धित अधिकारियों को उनके कार्योे एवं दायित्वों को सौपा गया है। इसी क्रम में आज एक महत्तपूर्ण बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में योग दिवस हेतु आयोजन स्थल, तैयारी समिति, स्वागत समिति, अतिथियों को निमंत्रण-पत्र आमंत्रण, बैठने की व्यवस्था, सूक्ष्म जल-पान, सुरक्षा, पार्किग, ट्रैफिक व्यवस्था, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, योग प्रशिक्षक एवं मंच संचालन से सम्बन्धित कार्याे में तैनात अधिकारियों को उनके कार्यदायित्वों का बोध कराते हुए दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल, शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि, योग स्थल पर अनिवार्य रूप से मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी। इसके साथ ही पीने का पानी, लोगो का ध्यान आकर्षित करने हेतु एक सेल्फी प्वांइट बनाने का निर्देश दिया। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं समस्त सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर