गाजीपुर । जनपद के शदर कोतवाली क्षेत्र के ददरीघाट मुहल्ला में मंगलवार की रात चोरों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने कई घरों में चोरी कर चोरी का सामान लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहल्ला निवासी कमलेश सिंह, श्रीनिवास श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें से कमलेश सिंह, श्रीनिवास श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ जिले से बाहर गए हुए थे। वहीं अनिल श्रीवास्तव का परिवार गाजीपुर मे था। उन्होंने बताया कि, मेरे यहां चोरों ने घर का आम तोड़कर खाया है। वहीं अन्य दो घरों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर सामान चोरी कर फरार हो गये।मुहल्लावासियों को जानकारी होने पर इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गयी है। जहां पुलिस मामले की छानबीन और सीसी कैमरा से जांच में जुटी है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In