दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ का तीसरा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

0
25

गाजीपुर। आज दिनांक 5 सितम्बर 2024 को पत्रकार के सम्मान और सुरक्षा के लिए संघर्षशील दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ का तीसरा स्थापना दिवस श्याम होटल, गाजीपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे पत्रकारों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और बधाईयाँ दी। उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा ने कहा, कि दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने पत्रकारों की विभिन्न उत्पीड़न की घटनाओं व समस्याओं के लिए संघर्ष कर समाधान कराया है। देश के विभिन्न प्रांतों के पत्रकारों को एकता के सूत्र में पिरो कर ब्लाक, तहसील, नगर, जिला, मंडल, प्रदेश एंव राष्ट्रीय स्तर पर इकाईयों का गठन कर सक्रिय, सशक्त और संघर्षशील पत्रकार संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हितों की रक्षा व पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाना है। संघ के संरक्षक राजेश चौबे ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशाल पटेल न्यूज़ फ्लेम व एसएनएस टीवी के प्रधान संपादक को दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ का राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौपा और माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, शैलेश विश्वकर्मा, अमित सिंह, कमलेश कुमार, गुड्डू यादव, अरविंद, अमरेंद्र सिंह, शशि जयसवाल, अमित पांडे, अमित सिंह, रमेश यादव, राजेश यादव, गुड्डू सिंह, टिका, सोनू, डॉ अरविंद सिंह, अमित उपाध्याय, रजत श्रीवास्तव, जयप्रकाश चंद्रा, वीर बहादुर, रतन श्रीवास्तव, धनंजय, सूचना विभाग, सदर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × five =