सुल्तानपुर 12नव./कादीपुर विधानसभा के तहसील कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा तीसरे चरण का धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। तथा उप जिला अधिकारी कादीपुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा निम्न मांगे रखी गई ।
1-पिछडे वर्ग की जाति आधारित जनगणना कराना।
2-किसान विरोधी बने तीन काले कृषि कानूनो को वापस लेना।
3-ईवीएम के साथ लगे पेपरट्रेल मशीन से निकलने वाली पर्चियों का 100% मिलान करना या फिर वैलेट पेपर से चुनाव कराना।
4-समस्त सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का वर्ष अप्रैल 2004 से बंद पुरानी पेंशन बहाल कराना।
5-निजी करण समाप्त करना अथवा निजी करण समाप्त न होने पर सभी निजी क्षेत्रों में 100% संवैधानिक आरक्षण दिया जाना।
6-एनआरसी ,सी ए ए तथा एनपीआर कानून को रद्द करना अथवा डीएनए के आधार पर एनसीआर लागू किया जाना।
उपरोक्त मांगों को लेकर के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा 5 चरणों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय किया था। जिस के तीसरे चरण में 12 नवंबर को पूरे भारत के 31 राज्यों के 550 जिलों के 5000 तहसीलों पर धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति को मांग पत्र प्रेषित किया तथा चौथे चरण में 25 नवंबर को पूरे भारत के 31 राज्यों के 550 जिलों के 5000 तहसीलों में रैली प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन करने का तथा 10 दिसंबर 2021 को भारत बंद करने का ऐलान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तहसील अध्यक्ष के पी यादव ने किया तथा संचालन कृष्ण कुमार गौतम ने किया तथा संबोधन रामदेव यादव व प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा , बामसेफ व भारत मुक्ति मोर्चा तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
के मांस न्यूज़ सुल्तानपुर