*सुल्तानपुर की तरफ से आ रही ट्रक खाई में पलटी

0
60

शाहगंज/जौनपुर –

जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ताखा मोड़ के पास हाईवे पर जानवर को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सुल्तानपुर राजमार्ग पर सुल्तानपुर की तरफ से आ रही जनरेटर लदी आईसर ट्रक यू पी 80ई टी 7725 बड़ागांव मार्केट से कुछ दूरी पर शाहगंज की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक से साइड लगने से लोड ट्रक खाई में जा पलटी जिसमें ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर बाल बाल बचे । जो ट्रक खाई में पलटी उस ट्रक का मालिक स्वयं ही अपनी ट्रक को चला रहा था । ट्रक के पलटने से काफी नुकसान हुआ है लेकिन साइड मारने वाले ट्रक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली मिल पाई अज्ञात ट्रक चालक साइड मार कर फरार हो गया ।

 

In