ट्रक का अचानक टायर फटा, पलटने से बाल बाल बची ट्रक

0
182

सुलतानपुर

अखंडनगर थाना अंतर्गत सुलतानपुर से चल कर देवनगर सीमेंट पहुंचाने जा रही थी कि अचानक नरवरी बाजार से से लगभग एक सौ मीटर पहले पतिजियां पहाड़पुर मोड़ पर ट्रक का टायर फट गया और सीमेंट से लदी हुई ट्रक अनियंत्रित हो कर दाएं साइड भागने लगी तो ट्रक ड्राइवर राधेश्याम यादव ने ट्रक को नियंत्रण में करने के लिए हैंड ब्रेक लगा दिया और फिर भी ट्रक दाहिने तरफ खींचते हुए कच्ची पटरी पर पहुंच कर मिट्टी में पहिया धस गया और ट्रक गड्ढे में गिरने से बच गई यह घटना कल दोपहर लगभग 12.00 बजे की है सौभाग्य की बात यह है कि उस समय रोड पर कोई राहगीर घटना स्थल केआस पास कोई मौजूद नहीं था नही तो बड़ी से बड़ी घटना नहीं हुई सभी लोग बाल बच गए। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In