तरवां (बडका पुरा) में बड़े धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है अति प्राचीन रामलीला का मंचन

0
94

तरवां, आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के तरवा विकासखंड के तरवां (बडका पुरा) में अति प्राचीन रामलीला का मंचन बड़े धूमधाम आयोजित किया जा रहा है। अति प्राचीन रामलीला का मंचन पूर्वजों के समय से होता चला आ रहा है जिसमें रामायण के पूरे भाग का मंचन कलाकारों द्वारा बड़े अच्छे ढंग से किया जाता है जिसे देखने के लिए क्षेत्र ही नहीं बल्कि बहुत दूर-दूर से लोग रामलीला को देखने के लिए आते हैं। रामलीला का आयोजन बड़ापुरा के अति प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से किया जाता है इसमें सभी कलाकार अपने अपने किरदारों को बड़े अच्छे ढंग से करते हैं। पल्हना विकासखंड के ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू, विकान्त, रोशन सिंह सहित तमाम सम्मानित गढ़ इस रामलीला को देखने के लिए उपस्थित रहे। जिसे आयोजित करने में हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह का बड़ा योगदान रहता है अपने संगठन के लिए तन, मन, धन से समर्थित सोनू सिंह इस कार्यक्रम को संचालित करने में भी इनका बहुत अहम योगदान रहता है उसके साथ ही साथ तमाम साथियों का भी योगदान रहता है जिसमें सोनू सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक, डॉक्टर रामसुंदर, दया संयोजक चंद्र भूषण मिश्रा, संचालन कर्ता घनश्याम सिंह। रामलीला में जो लोग पात्र के रूप में कार्य कर रहे हैं उसमें दीपक, रघु, शिवम ,राजन ,राम कीरित चंद्रचूड़ अतीश है। नवरात्रि का समय चल रहा है जहां जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी रखी गई है तथा रामलीला का भी आयोजन किया जाता है लेकिन इस रामलीला का मंचन दशकों से चलता चला आ रहा है। इसे देखने के लिए क्षेत्र से तमाम महिला ,पुरुष ,बालक, बालिकाएं भी देर रात तक रामलीला के नाट्य रूपांतरण को देखने के लिए आते है।

In